Sachin Pilot’s CG Visit : रायपुर। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट कल यानि शनिवार को छत्तीसगढ़ आएंगे. वे सुबह 8 बजे रायपुर एयरपोर्ट आएंगे और फिर 11 बजे वे सेंट्रल जेल में बंद पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से मुलाकात करेंगे.

बता दें, छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ईडी ने 18 जुलाई को पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर छापेमार कार्रवाई के साथ ही शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में उनके बेटे चैतन्य को गिरफ्तार किया है. ईडी की इस कार्रवाई के बाद से छत्तीसगढ़ में राजनीति गरमाई हुई है. कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. वहीं अब कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी चैतन्य से मुलाकात करेंगे. इसके बाद कांग्रेस इस मामले में नई रणनीति के साथ सरकार को घेरने का प्रयास कर सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें