कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) द्वारा दो दिन पहले ग्वालियर स्थित ‘रानी लक्ष्मीबाई’ (Rani Lakshmi Bai) की समाधी स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करने का मामला राजनीतिक रुप ले लिया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के लक्ष्मी बाई समाधि पर पुष्पांजलि करने के दो दिन बाद मंगलवा को कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह राजावत (Congress State Spokesperson Siddharth Singh Rajawat) बाउंड्री कूद कर पुलिसकर्मियों से झड़प करते हुए समाधि स्थल पहुंच गए। इसके बाद जल चढ़ाकर ‘रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल’ का शुद्धीकरण किया। इसके बाद पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि- रानी हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा है।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह राजावत ने इस दौरान सिंधिया परिवार पर रानी लक्ष्मीबाई से गद्दारी करने का आरोप लगाया। देश की आजादी बहुत पहले मिल जाती लेकिन सिंधिया परिवार की गद्दारी ने पूरे देश को शर्मसार किया था। सवाल करते हुए कहा कि- गद्दारों के सर झुकाने से माफी नहीं मिलेगी।
जानिए क्या है पूरा मामला
26 दिसंबर को ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिन के प्रवास पर ग्वालियर आए थे। सिंधिया सभी को चौंकाते हुए मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर पहुंचे गए। सिंधिया ने वीरांगना को पुष्पांजलि देकर नमन किया। हाथ जोड़कर माथा टेका। समाधि स्थल की परिक्रमा भी की। सिंधिया परिवार के पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले व्यक्ति हैं, जो लक्ष्मीबाई को श्रद्धांजवि अर्पित करने पहुंचे थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक