सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर. लंबे समय से खिसकते रहे जनाधार से जूझती कांग्रेस को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के बहाने एक बड़ा मुद्दा हाथ लगा है, सो इसी बहाने धरना-प्रदर्शन का क्रम तेज करते हुए कांग्रेस ने अपनी एकजुटता भी दिखाना शुरू कर दिया है. काफी समय के बाद जिला मुख्यालय पर एकत्र हुए कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने यहां जिला कांग्रेस कमेटी मिर्ज़ापुर के जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह पटेल के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है.

जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि 17 दिसंबर 2024 को गृहमंत्री अमित शाह ने भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बारे में राज्यसभा में बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की है. यह टिप्पणियां न केवल भारत के महान नेताओं में से एक अद्वितीय विरासत का अपमान है, बल्कि उन करोड़ों करोड़ों भारतीयों का भी घोर अपमान है जो उन्हें भारतीय संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रणेता के रूप में पूजते हैं. उन्होंने कहा कि एक संवैधानिक पदाधिकारी द्वारा इस तरह के बयान बेहद अपमानजनक है. ये हमारे गणतंत्र की नींव को कमजोर करने का एक खतरनाक प्रयास है.

इसे भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 के लिए Spicejet का तोहफा, अब इन शहरों से संगम नगरी के लिए उड़ान भरेगी फ्लाइट

डॉ. अंबेडकर समानता न्याय और हमारे संविधान में निहित लोकतांत्रिक सिद्धांतों के प्रतीक हैं, उनके नाम को कलंकित करने का कोई भी प्रयास इन मूल्यों का अपमान है और हमारे राष्ट्र की सामाजिक सद्भावना के लिए खतरा है. मांग किया कि अमित शाह सार्वजनिक रूप से सदन में माफी मांगे और अपने पद से इस्तीफा दें, नहीं तो कांग्रेसजन और उग्र विरोध प्रदर्शन करने के साथ आंदोलन तेज करेंगे. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष पूर्व विधायक भगौती प्रसाद चौधरी, भगवान दत्त पाठक उर्फ राजन पाठक, छोटे खान, विधि कुमार सिंह, अर्चना चौबे, तुलसीदास गुप्ता, गुलाब चंद पांडे, राम श्रृंगार दुबे, नरेश, लवकुश, इत्यादि कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे हैं.