लखनऊ. चंद महीनों में उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसको लेकर सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारने के लिए तैयार हैं. यूपी कांग्रेस ने केंद्रीय नेतृत्व को सभी सीटों की रिपोर्ट सौंप दी है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस उपचुनाव में उन सीटों पर दावा ठोकने वाली है, जिसमें सपा को जीत नहीं मिली थी. ऐसे में ये माना जा रहा है कि जल्द ही कांग्रेस और सपा के बीच बातचीत का दौर शुरू होगा.
इसे भी पढ़ें- ‘ये… के लिए भाजपाई घूस है, यही है भाजपा सरकार की नई सोशल मीडिया पॉलिसी का सच’, अखिलेश यादव ने कसा तंज
बता दें कि यूपी की जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें से एक भी सीट पर कांग्रेस का उम्मीदवार को विधानसभा 2022 के चुनाव में जीत नसीब नहीं हुई थी. बावजूद कांग्रेस इनमें से कुछ सीटों पर अपनी दावेदारी पेश करने वाली है. जिसको लेकर पिछले दिनों कांग्रेस के अध्यक्ष ने इन सभी सीटों के जिलाअध्यक्षों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया था.
इसे भी पढ़ें-‘गद्दार’ हुआ गिरफ्तार! NIA ने देश विरोधी गतिविधियों में शामिल युवक को दबोचा, विदेशी फंडिंग की जानकारी…
अब जब यूपी के कांग्रेस नेताओं ने 10 सीटों की रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेजी है, उसी के आधार पर कांग्रेस आलाकमान अपने सहयोगी दल सपा के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा करेंगे. हालांकि, माना ये भी जा रहा है कि सपा हरियाणा चुनाव में भी गठबंधन को लेकर दबाव बना सकती है. उसी के आधार पर यूपी में सपा सीट बंटवारे का समीकरण बैठना चाहेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक