रायपुर। भाजपा के भीतर और बाहर भी अपने बेबाक बयान के लिए जाने जाने वाले वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय ने प्रदेश में पार्टी की स्थिति को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की स्थिति बहुत कमजोर हो गई है. पार्टी को कैसे मजबूर बनाए जाने पर विचार करने की जरूरत है. इस बयान को कांग्रेस ने हाथोंहाथ लेते हुए कहा कि साय ने कुछ गलत नहीं कहा. असल में छत्तीसगढ़ में जनता का विश्वास खो चुकी भाजपा मृतप्राय हो चुकी है.
कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि गुटबाजी में बंटी भारतीय जनता पार्टी के नेता जनता के लिए नहीं अपने खुद के अस्तित्व के लिए संघर्ष करने का दिखावा करते नजर आते हैं. राज्य के भाजपा के नेता राज्य में वैट कम करने को ले कर आंदोलन की नौटंकी तो करते हैं, लेकिन एक्साइज ड्यूटी की कमी तथा अन्य वस्तुओं खाद्य सामग्री, रसोई गैस खाद्य तेल की मंहगाई पर इस लिए चुप रहते हैं. कहीं इस मसले पर बोलने पर केंद्रीय नेतृत्व नाराज न हो जाय.
इसे भी पढ़ें : कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा के बाद फिर उठी CAA को खत्म करने की मांग
बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने एक दिन पहले ही प्रदेश में बीजेपी की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि प्रदेश में बीजेपी की स्थिति बहुत कमजोर हो गई है. बीजेपी को आगे कैसे मजबूत और ताकतवर बनाया जाए इस पर विचार करने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने प्रदेश में आदिवासी नेतृत्व व उनकी भूमिका को लेकर कहा कि ये हाईकमान को तय करना है, किसका नेतृत्व रहेगा. लेकिन छत्तीसगढ़ को अभी एक ऐसा लीडरशिप चाहिए, जो बीजेपी को आगे जीत के मुकाम तक पहुंचाए.
Read more : Farmers’ Income Hiked as Result of Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक