मनेंद्र पटेल, दुर्ग। 15वें वित्त की राशि के आवंटन में भेदभाव के खिलाफ दुर्ग जनपद के कांग्रेस समर्थित 11 जनपद सदस्य धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. जनपद सदस्य जनपद सीईओ और अध्यक्ष पर विकास कार्यों में कमीशनखोरी का आरोप लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : एक युग का अंत: भारतीय डाक 1 सितंबर से बंद करेगा अपनी प्रतिष्ठित रजिस्टर्ड डाक सेवा…
दुर्ग जनपद में 24 जनपद सदस्य हैं. इनमें से धरना-प्रदर्शन कर रहे 11 कांग्रेस समर्थित सदस्यों का आरोप है कि 15वें वित्त की राशि को 13 भाजपा समर्थित जनपद सदस्यों को आवंटित कर दिया गया है. इस भेदभाव से 38 गांव में विकास कार्य ठप है.

बता दें कि बीते दिनों जनपद सामान्य सभा की बैठक में 15वें वित्त की राशि का मुद्दा गरमाया था. कांग्रेस समर्थित सदस्यों को 15वें वित्त से उनके क्षेत्र में विकास के लिए राशि नहीं दिए जाने से नाराज होकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. इनमें पूर्व जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी शामिल हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें