शब्बीर अहमद, भोपाल। महापौर और नगरीय निकाय अध्यक्ष चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री जयवर्धन सिहं ने कहा बीजेपी नेताओं को चुनाव हारने का डर है, इसलिए अप्रत्यक्ष तौर पर चुनाव करवा रहे हैं.

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा सरकार ने जो वादे किए वो पूरे नहीं हुए. वादे पूरे नहीं होने के कारण जनता नाराज है और बीजेपी जानती है. खुद को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर जयवर्धन सिंह ने कहा कांग्रेस संगठन अच्छा काम कर रही है. नए कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की जररुत नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन में किसी तरह के बदवाव की आवश्यकता नहीं है.

इसे भी पढ़ें ः MP कांग्रेस में गुटबाजी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री का बयान, बोले- सब ‘ऑल इज वेल’

आपको बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव में अप्रत्यक्ष प्रणाली का ड्राफ्ट कमलनाथ सरकार लेकर आई थी, लेकिन बीजेपी इसका विरोध कर रही था. हालांकि बीते दिन चुनाव आयोग ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में महापौर, अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगा. जिसका अब कांग्रेस विरोध कर रही है.

इसे भी पढ़ें ः दिग्विजय सिंह ने बताए MP BJP के दो CM उम्मीदवारों के नाम, कहा- मामू का जाना तय

प्रदेश में कुल 407 नगरीय निकाय हैं. इनमें से 347 में आम निर्वाचन कराए जाना है. दो चरण में मतदान होगा. प्रथम चरण में 155 और दूसरे चरण में 192 नगरीय निकायों में मतदान कराया जाएगा. महापौर/अध्यक्ष का निर्वाचन अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगा. इन 347 नगरीय निकायों में सभी 16 नगर निगम शामिल हैं. कुल 19 हजार 955 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. कुल अभी 60 नगरीय निकायों का कार्यकाल बाकी है. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 3 मार्च 2021 को हो चुका है. नगरीय निकायों में मतदान ई.व्ही.एम. से कराए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें ः कमलनाथ के बंगले पर बन रही उपचुनाव और मानसून सत्र पर रणनीति, बीजेपी बोली- कांग्रेस में पद के लिए बोलियां और चंदा वसूली के लिए बैठकें होती है