हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बढ़ते अपराधों और विवादित घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर नाराजगी जताई है। इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पलासिया स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस ने हैलोवीन पार्टी, 150 करोड़ के फर्जी बिल घोटाले, युग पुरुष आश्रम में बच्चों की मौत, और पेपर लीक मामले जैसे विवादों में कार्रवाई न होने पर सवाल उठाए हैं। ज्ञापन में कांग्रेस ने मांग की है कि मेडिकल कॉलेज की हैलोवीन पार्टी के मामले में शामिल प्रमुख दोषियों, जैसे डीन संजय दीक्षित और भाजपा नेता अक्षय बम के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए।
कांग्रेस ने कहा कि डीन द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी में किसी का नाम न देने से जांच में देरी हो रही है, और यह स्थिति जिम्मेदारों को बचाने का प्रयास प्रतीत होती है। कांग्रेस ने नगर निगम के 150 करोड़ के बिल घोटाले, युग पुरुष आश्रम में बच्चों की मौत और पेपर लीक जैसे मामलों में भी निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पार्टी का आरोप है कि इन मामलों में केवल छोटे कर्मियों पर कार्रवाई की गई है जबकि बड़े दोषियों को अब तक बचाया जा रहा है। ज्ञापन में शहर में चोरी, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और नशाखोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की भी मांग की गई है। कांग्रेस ने कहा कि यदि इन मामलों में पुलिस प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो आगे आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक