चंडीगढ़. कांग्रेस पार्टी ने अपने फिल्लौर विधानसभा हलके के विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निलंबित कर दिया है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पंजाब कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने विक्रमजीत सिंह को सस्पेंड करते हुए लिखा है कि आपने कुछ बेलगाम बयान जारी किए हैं जो पार्टी की दिशा-निर्देशों के खिलाफ हैं और लोगों में गलत संदेश जा रहा है.
आपको कई बार चेतावनी दी गई है, पर इसके बावजूद भी आपकी पार्टी विरोधी गतिविधियां जारी हैं. इन बातों को ध्यान में रखते हुए आपके खिलाफ कार्रवाई करते हुए आपको पार्टी के सभी पदों से मुक्त किया जा रहा है और अगले हुक्म तक आपको पार्टी से निलंबित किया जा रहा है. यादव ने अपने पत्र की कॉपी पार्टी के पंजाब के प्रधान राजा वडिंग और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा को भेजी है. विक्रमजीत स्व. चौधरी संतोष सिंह के बेटे हैं. उनकी माता कर्मजीत कौर ने कुछ दिन पहले भाजपा का पल्ला पकड़ लिया था.
बता दें कि पिछले कई दिनों से विक्रमजीत सिंह चौधरी कांग्रेस पार्टी के खिलाफ और जालंधर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी का विरोध कर रहे हैं. विक्रमजीत सिंह और उनकी माता कर्मजीत कौर जालंधर से अपने परिवार के लिए टिकट की मांग कर रहे थे. लेकिन, कांग्रेस पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया और वहां से पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को चुनाव मैदान में उतार दिया. बुधवार को भी एक प्रैस बयान विक्रमजीत ने जालंधर में कांग्रेस प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी के बारे में लोगों द्वारा चेतावनी भरे होर्डिंग लगाने की खबर के संबंध में कहा, ‘चन्नी के पिछले कर्म फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं और लोकसभा में चुनाव प्रचार के दौरान यह उन्हें परेशान करेंगे.’
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर ‘सावधान, यह चरणजीत सिंह चन्नी है’ चेतावनी के साथ वायरल है. विक्रमजीत सिंह ने चन्नी के लिए प्रचार कर रहे कांग्रेस नेताओं की नैतिकता पर सवाल उठाए हैं. विधायक चौधरी ने चन्नी पर अशोभनीय कृत्यों का आरोप लगाया गया है. विक्रम ने और भी चन्नी के खिलाफ सख्त टिप्पणियां की हैं. वहीं, निलंबित किए गए विक्रमजीत सिंह चौधरी ने कहा कि नोटिस मिल गया है और जल्दी ही इसका जवाब देंगे. विक्रमजीत ने कहा है कि चन्नी के खिलाफ जालंधर लोकसभा हलके के कोने-कोने में जाकर चुनाव प्रचार करूंगा. विक्रमजीत ने कहा कि पार्टी ने मुझे तो नोटिस दे दिया है पर उन लोगों को टिकटों के साथ नवाजा है, जो कभी दूसरी पार्टियों में रहकर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को हराते रहे हैं. विक्रमजीत ने कहा कि वह तो अपनी पार्टी के अंदर हो रही गलत बातों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और उठाते रहेंगे.
- ‘दुनिया में सबसे बड़ा योद्धा मां होती है’: गंगा नदी में गिरी 8 की साल बच्ची और उसका भाई, बेटी-बेटा को बचाने मां ने भी लगा दी छलांग, फिर जो हुआ… देखें VIDEO
- लकड़ी लेने जंगल गया था पति, इधर पीठ पीछे पत्नी ने किया ऐसा काम, घर पहुंचते ही कर दी बीवी की हत्या
- Bihar News: बिहार में प्रेमी ने 3 दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका की लूटी इज्जत, फिर…
- मधुबनी पहुंची सीएम नीतीश की ‘प्रगति यात्रा’, सुगरवे नदी पर बने रिवर फ्रंट का उद्घाटन करने के साथ ही कई बड़ी योजनाओं की दी सौगात
- Maha Kumbh 2025 : इन बाबा के पास है ‘राम नाम की चाबी’, जानिए कौन हैं चाबी वाले बाबा, जो कुंभ में बने हुए हैं चर्चा का केंद्र