Chitra Sarwara: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) में पार्टी से बगावत कर अंबाला कैंट (Ambala Cantt) सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं चित्रा सरवारा को कांग्रेस (Congress) ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कांग्रेस ने चित्रा सरवारा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है।

बेगम ने ली शौहर की जानः रॉड और डंडे से पीट-पीटकर उतार डाला मौत के घाट, कारण जानकर पकड़े लेंगे अपना सिर- West Champaran Murder

बता दें कि BJP नेता अनिल विज (Anil Vij) अंबाला कैंट सीट से चुनाव लड़े रहे हैं। चित्रा सरवारा भी अंबाला कैंट से प्रबल दावेदार मानी जा रहीं थी। हालांकि कांग्रेस ने चित्रा को टिकट नहीं दिया था। कांग्रेस ने इस सीट से परविंदर पाल परी को चुनाव मैदान में उतारा है। इसके बाद पार्टी से बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।

VIDEO: तिरुपति मंदिर के शुद्धिकरण के लिए शुरू हुआ ‘महा शांति होम’, लड्डू विवाद की अब SIT करेगी जांच- Tirupati Laddu Controversy

वहीं पूर्व मंत्री निर्मल सिंह की बेटी सरवारा ने पिछले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस द्वारा टिकट न दिए जाने के बाद अंबाला कैंट से निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा था, हालांकि उन्हें विज के हाथों चुनाव में शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

‘सोनिया राहत कोष’ में जाता है हिमाचल प्रदेश का रिलीफ फंड…’, कंगना रनौत के आरोप से हिली सुक्खू सरकार- Kangana Ranaut
कांग्रेस ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि चित्रा के खिलाफशिकायत मिल रही थी कि चित्रा पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं और कांग्रेस के औपचारिक प्रत्याशी को नुकसान पहुंचा रही हैं। वहीं जब जांच में ये आरोप सही मिले तो कांग्रेस ने उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

‘बदला लेने का समय आ गया, BJP को सबक…’ हरियाणा चुनाव के लिए किसान संगठनों का बड़ा फैसला- Haryana Assembly Elections 2024

लोकसभा चुनाव से पहले थामा था कांग्रेस का दामन
गौरतलब है कि चित्रा सरवारा आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता निर्मल सिंह मोहरा की बेटी हैं। कांग्रेस में इन दोनों नेताओं की घर वापसी हुई है। चित्रा हरियाणा आप की उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं।

PM मोदी ने जो बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी जिल को भेंट की पश्मीना शॉल, जानें भारत के इस गिफ्ट की खासियत- PM Modi US Visit

हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान और 8 को मतगणना

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होगा। वहीं, मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। वहीं मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। इससे पहले यह तारीख 1 और 4 अक्टूबर थी लेकिन चुनाव आयोग ने इसमें बदलाव किया है। आयोग ने इसके पीछे की वजह बताते हुए सफाई दी कि बिश्नोई समुदाय के मताधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए यह फैसला लिया गया है। बिश्नोई समाज ने आसोज अमावस्या उत्सव में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को कायम रखा है। ये उस दिन अपने गुरु जम्बेश्वर की स्मृति में उत्सव मनाते हैं।

Israel Hezbollah War: पेजर हमले के बाद आग बबूला हुआ हिज्बुल्लाह, इजराइल पर दागे 100 से ज्यादा रॉकेट, मचा हड़कंप

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H