रायपुर। अमित जोगी ने राहुल गांधी की बस्तर यात्रा को लेकर जमकर निशाना साधा है। अमित ने कहा कि बस्तर में अनेको समस्याएं है। 17 साल हो गए छत्तीसगढ़ राज्य बने हुए, शुरु के तीन सालो में प्रदेश का काफी विकास हुआ।

राहुल गांधी पर अमित जोगी ने कटाक्ष करते हए सवाल किया कि बस्तर में राहुल का स्वागत है लेकिन राहुल के आने से बस्तर को फायदा क्या है। 2013 में नगरनार को बेचने का काम भी तो कांग्रेस ने किया था। राहुल सिर्फ भाषण देने आ रहे हैं। अमित जोगी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार अहंकार में डूबी है।

कांग्रेस ने बस्तर के लिए कुदाली ली और भाजपा सरकार कांग्रेस की कुदाली से बस्तर में क्रब खोद रही है। अमित जोगी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल दिल्ली से लिखा भाषण बोलेंगे। राहुल गांधी 10 मिनट का समय निकालें और उनके सवालों का जवाब दें। उन्होंने कहा कि अगर एक भी सवाल का जवाब राहुल ने दे दिया तो वे राजनीति छोड़ देंगे। 

 

अमित जोगी ने राहुल गांधी से 5 सवाल पूछे हैं उन्होंने कहा कि राहुल उनके सवालों का जवाब दें

1. 15 मार्च और 12 अप्रेल 2013 नगरनार का निजीकरण करने यूपीए सरकार ने ग्लोबल टेंडर बुलाया ?

2. क्यों नगरनार इस्पात सयंत्र के निजीकरण का आज तक विरोध नहीं किया, क्यों इसे लोकसभा में नहीं उठाया ?

3. एनएमडीसी के मुख्यालय हैदराबाद से क्या बस्तर लाएंगे ?

4. इंद्रावती नदी में जोरा नाला की सरंचना को तोड़ने वाले उड़ीसा के कांग्रेस के विधायकों का विरोध नहीं किया ?

5 पोलावरम बांध को बिना जनसुवाई क्यों मंजूरी यूपीए सरकार ने दी ?