
मुजफ्फरनगर. पुलिस ने रविवार को ग्रांड प्लाज मॉल के पास द्वारकापुरी मोड़ पर एक स्पा सेंटर में छापा मारा है. जिसमें तीन लड़कियां और एक ग्राहक आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए हैं. जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया ये ग्राहक को और नहीं बल्कि प्रदेश के एक बड़े बीजेपी नेता का करीबी है. इस मामले में कांग्रेस ने योगी सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘मुजफ्फरनगर में स्पा सेंटर की ओट में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. पुलिस ने जब छापा मारा तो भाजपा नेता केशव झांब यहां आपत्तिजनक हालत में मिला. दुनिया का कोई भी कुकर्म भाजपा नेताओं से अछूता नहीं है, ये जितनी सदाचार की बातें करते हैं, उतना ही व्यभिचार इनके विचार और संस्कार में शामिल है.’
इसे भी पढ़ें : तीन लड़कियां और एक ग्राहक : स्पा सेंटर में इस हालत में मिला भाजपा नेता का करीबी, पुलिस ने छापा मारकर दबोचा
लंबे समय से मिल रही थी शिकायत
बता दें कि पुलिस को लंबे समय से इस स्पा सेंटर में गैरकानूनी धंधा संचालित होने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की. मौके से स्पा संचालक और लड़कियों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही स्पा सेंटर को सील कर दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें