महोबा. फतेहपुर के अमौली में सिपाही की बाइक चोरी होने के मामले में कांग्रेस की एंट्री हो गई है. पार्टी ने सिपाही की शिकायत पर कार्रवाई ना होने को लेकर सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया है. पार्टी ने X पर पोस्ट करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा है.

उन्होंने लिखा है कि ‘महोबा में तैनात यूपी पुलिसकर्मी की बाइक फतेहपुर से चोरी हो गई. लाख मिन्नतें करते-करते घटना के एक हफ्ते बाद CO के कहने पर FIR दर्ज हुई. भाजपा सरकार में जब एक सिपाही को अपनी चोरी हुई बाइक की FIR कराने के लिए अधिकारियों के आगे हाथ-पैर जोड़ने पड़ रहे हैं तो सोचिए! आम जनता को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता होगा?’

इसे भी पढ़ें : ये तो अंधेर है भाई… शिकायत के 1 हफ्ते बाद दर्ज की FIR, सिपाही ने Video के जरिए बयां किया दर्द, पुलिसकर्मी की ही नहीं सुन रहा UP का ‘नकारा सिस्टम’

कांग्रेस ने आगे लिखा है कि ‘भाजपा का मकसद ही है प्रदेश को अपराध के कुएं में धकेल देना. यही कारण है कि अब इसकी जद में आम जनता के साथ-साथ खुद प्रशासन के लोग भी आ गए हैं.’