रायपुर। राजधानी रायपुर में कंटेनर के जरिये गौ तस्करी के मामले को लेकर सियासत गरमा गई है. इसे लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस सत्ताधारी पार्टी भाजपा पर लगातार निशाना साध रही है. अब गौ तस्करी मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने भाजपा की चुप्पी को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल में एक गाय की मौत में विपक्षी दल विधानसभा को सर में उठा लेता था. एक कंटेनर में 100 से भी अधिक गायों को पकड़ा गया है, 13 गायों की मृत्यु हो चुकी है. अब तक गृह मंत्री का कोई बयान नहीं आया है. यह गाय कत्ल खाने ले जाया जा रहे थे. भाजपा अभी तक चुप है कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, इसकी हम निंदा करते हैं.

बता दें कि मंगलवार देर रात रायपुर-दुर्ग जिले के सीमा क्षेत्र में बड़े गौ तस्करी का मामला सामने आया. गोसेवकों ने कुम्हारी नाका में गोवंशों से भरा कंटेनर पकड़ा. कंटेनर में लगभग 100 गायें थी. जिसमें 13 गायों की मृत्यु हो चुकी है और कई घायल थे. कुम्हारी पुलिस इस संबंध में केस दर्ज जांच शुरू कर दी है.

भाजपा की सरकार आते ही “तस्करी” और गौ माता पर अत्याचार का सिलसिला फिर शुरू – भूपेश बघेल

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर ट्वीट कर कहा, बहुत दुख हो रहा है यह दृश्य देखकर. सूचना मिली है कि रायपुर में हीरापुर के पास ग्रामीणों ने एक ट्रक पकड़ा है जिसमें लगभग 100 गायें थी. पता चला है 13 गायों की मृत्यु हो चुकी है. भाजपा की सरकार आते ही “तस्करी” और गौ माता पर अत्याचार का सिलसिला फिर शुरू हो गया. इन तस्करों के गिरोह और शासन में बैठे “गौ हत्यारों” को सामने आकर जवाब देना होगा.

गौ तस्करी मामले पर सदन में विधायक राम कुमार ने सरकार को घेरा

वहीं पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने कहा, जब हमने गौठान की व्यवस्था बनाई थी तो सवाल उठाया जाता था. लेकिन इनके पास अब कोई व्यवस्था नहीं है. कंटेनर में 100 गायों को लेकर तस्करी किया जा रहा था. 13 गायों की मौत हुई है.

कांग्रेस के मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा, गंभीर विषय पर आप लोगों ने ध्यान आकर्षित कराया है. सरकार के ध्यान में बात आ गई है. अब ध्यानाकर्षण पर इस मामले को लेकर चर्चा होगी.