शिखिल ब्यौहार, भोपाल। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के एक और बयान पर नई बहस शुरू हो गई है। उन्होंने देश को AI के बाद अब HI (हिंदू इंटेलेक्चुअल) को जरूरत बताया था। जिसके लिए एक करोड़ कट्टर हिंदुओं की जरूरत की बात कही थी। बीजेपी ने सुझाव और बयान पर विचार करने की बात कही। वहीं, कांग्रेस ने बाबा को बेरोजगारी, किसानों की समस्या पर बात करने के लिए कह दिया। 

थूक जिहाद, पेशाब जिहाद से बचने लोगों को जागरूक करने का काम धर्मगुरुओं का: बीजेपी 

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान से बीजेपी एक राय दिखाई दे रही है। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा, “जिस तरह से मंदिर से लेकर धर्म गुरुओं पर हमले हो रहे हैं। ऐसे में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री समेत अन्य धर्म गुरुओं की चिंता जायज है। देश में जिहाद की कई अलग-अलग तस्वीरे सामने आ रही हैं। थूक जिहाद, पेशाब जिहाद, पत्थरबाजी जिहाद और गजवा ए हिंद के नाम पर जिहाद। इनसे बचने के लिए लोगों को जागरूक करना धर्म गुरुओं का काम है। बागेश्वर धाम के महाराज बड़ी यात्रा लेकर निकले थे। उनकी यात्रा को भी सफलता मिली। जनता का भारी समर्थन मिला। ऐसे में सुझाव और बयान पर विचार करना भी करना होगा।”

बेरोजगारी, किसानों की समस्या पर बात करें बाबा- कांग्रेस

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने कहा, “हम सभी उनका आदर करते हैं। लेकिन बाबा सियासी भाषा बोल रहे हैं। अंग्रेजों से आजादी के समय किसी एक धर्म की भूमिका नहीं थी। आजादी के संघर्ष में हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सब साथ थे। देश संविधान से चलता है। यदि राष्ट्रहित की बात करनी है तो बाबा बेरोजगारी, महंगाई, किसानों समेत अपराधों की समस्या बात करें। मुद्दों को लेकर लोगों को जागरूक करें और सरकार को चेताने का काम करें।”

जानिए इंदौर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने क्या कहा था?

बता दें कि इंदौर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि “देश को AI के बाद अब HI (हिंदू इंटेलेक्चुअल) की जरूरत है। जिसके लिए एक करोड़ कट्टर हिंदुओं की जरूरत है जो अपनी संस्कृति और विरासत को बचाकर रखे। हिंदुओं को एक करने घर-घर तक जाएंगे, गांव-गांव जाएंगे और जगाएंगे। 100 करोड़ हिंदुओं में 1 करोड़ कट्टर हिंदू हमें चाहिए। जब तक हिंदू नहीं जागेगा, तब तक घर-घर, गांव-गांव जाएंगे और हिंदुओं को जगाएंगे।’ बयान पर अब सियासतदारों का पारा गरम है।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m