Jairam Ramesh On PM Modi: रिकॉर्ड लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के एक दिन बाद ही सोमवार को पीएम मोदी ने अपना कार्यभार संभाल लिया। पदभार संभालते ही पीएम मोदी ने देश के 9.3 करोड़ किसानों को बड़ी सौगात देते हुए प्रधानमंत्री किसान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 17वीं किस्त 20,000 करोड़ रुपये जारी किए। वहीं पीएम मोदी के पहले फैसले पर ही कांग्रेस भड़क गई है। पीएम मोदी के पहले फैसले पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे PR बताया।

PM Modi four villains: पीएम मोदी अपने इन खलनायकों को कभी नहीं भूल पाएंगे

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने X पर लिखा,  एक तिहाई प्रधानमंत्री का हेडलाइन मैनेजमेंट और PR अभियान तीसरे कार्यकाल के पहले दिन से फिर शुरू हो गया है। इस बात को लेकर ढिंढोरा पीटा जा रहा है कि उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली फ़ाइल पर हस्ताक्षर पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त प्रदान करने के लिए किया है, लेकिन आप क्रोनोलॉजी समझिए…

Modi Cabinet: पीएम मोदी के साथ हैट्रिक लगाने वाले इन 14 चेहरों से मिलिए, लगातार तीसरी बार बनें मंत्री

जयराम रमेश ने लिखा, पीएम किसान निधि की 16वीं किस्त जनवरी 2024 में मिलने वाली थी, लेकिन प्रधानमंत्री को चुकी चुनावी लाभ लेना था, इसलिए इसमें एक महीने की देरी हुई। उन्होंने लिखा, पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त अप्रैल/मई 2024 में मिलने वाली थी, लेकिन आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण इसमें देरी हुई।

Suresh Gopi: शपथ ग्रहण के 16 घंटे के अंदर BJP सांसद ने मंत्री पद छोड़ने की इच्छा व्यक्त की, बताई ये वजह

कांग्रेस नेता ने लिखा-ऐसे में एक तिहाई प्रधानमंत्री ने इस फ़ाइल पर हस्ताक्षर करके किसी पर बहुत बड़ा उपकार नहीं किया है। ये उनकी अपनी ही नीति के मुताबिक़ किसानों के वैध अधिकार है।

29 OBC, 28 जनरल, 10 SC, 5 ST और 33 नए चेहरे… मोदी कैबिनेट में हर वर्ग का रखा गया ध्यान
 
जयराम रमेश ने कहा, यदि वह वास्तव में किसानों के कल्याण को लेकर चिंतित होते, तो वह ये पांच चीजें करते। 1- सही दाम – एमएसपी की कानूनी गारंटी, स्वामीनाथन फॉर्मूले वाली। 2- कर्ज मुक्ति – कर्ज माफी प्लान प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए परमानेंट आयोग। 3- बीमा भुगतान का सीधा ट्रांसफर। 4- किसानों के सलाह से इंपोर्ट-एक्सपोर्ट पॉलिसी। 5- जीएसटी-मुक्त खेती।

मैं नरेन्द्र दामोदरदास मोदी…. पिछले 24 साल में 7 शपथ ले चुका हूं, वर्ष 2001 से मैं लगातार सीएम या पीएम हूं

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H