शिखिल ब्यौहार, भोपाल। लोकसभा चुनाव के बीच मध्य प्रदेश में सियासत तेज है। सियासी दलों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला जारी है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के एमपी दौरे पर दिए भाषण पर भी बयानबाजी शुरू हो गई है। कांग्रेस पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा ने पीएम मोदी को लेकर एक सोशल मीडिया में पोस्ट किया है और कहा कि उन्होंने मुरैना से ग्वालियर – चंबल की 4 सीटों को साधने के लिए OROB के बहाने हमारी देश के लिए कुर्बान हो जाने वाली बहादुर सेना तक का उपयोग कर डाला।
बिजली नहीं तो वोट नहीं… ट्रांसफार्मर को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी, चुनाव का किया बहिष्कार
केके मिश्रा में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, देश के PM नरेंद्र मोदी, लोकसभा के चुनावी समर में अब अपने भाषण में विकास और अन्य सम सामयिक मुद्दों से इतर झूठ व अन्य संवेदनशील मुद्दों की राजनैतिक फसल काटने पर आमादा हो गए हैं,कारण वे ही जानें?
गुरुवार को मप्र के मुरैना से ग्वालियर-चंबल की 4 सीटों को साधने के लिए OROB के बहाने हमारी देश के लिए कुर्बान हो जाने वाली बहादुर सेना तक का उपयोग कर डाला,क्योंकि भिंड,मुरैना,ग्वालियर,और चंबल क्षेत्र से हमारे बहादुर युवा सेना में अधिकाधिक भर्ती होते हैं। अब बात निकली है तो दूर तलक जायेगी।
अफसोस है प्रधानमंत्री जी, सेना के नाम पर वोटों की फसल काटने की जल्दबाजी में अपने प्रवास के दो दिन पहले यानी गत 23 अप्रैल को लेह लद्दाख में ग्वालियर के ही शहीद सैनिक सालिगराम यादव का उल्लेख करना क्यों भूल गए। बात यदि सेना के शौर्य,बहादुरी और बलिदानों के नाम पर वोट मांगने की हो ही रही है तो PM सर, पुलवामा में 40 सैनिकों की हुई शहीदी को लेकर जम्मू – कश्मीर के तत्कालीन उप राज्यपाल सत्यपाल मलिक जी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों पर आपकी ओढ़ ली गई खामोशी की चादर के मायने क्या हैं?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक