Gujarat Viral Video: गुजरात के भरूच (Bharuch Viral Video) में 10 पोस्ट की वेकैंसी में 1800 लोग इंटरव्यू देने के लिए पहुंच गए। इतनी ज्यादा भीड़ होने के कारण लोग एक दूसरे से धक्का-मुक्की कर रहे हैं। भीड़ इतनी ज्यादा है कि स्टील की रेलिंग पहले तो टेढ़ी होती है और फिर लोगों के वजन से टूट जाती है। इसके साथ कई लोग नीचे गिर जाते हैं। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं कांग्रेस (Congress) ने वीडियो शेयर करते हुए इसे मोदी का ‘गुजरात मॉडल’ कहा।
कांग्रेस ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि- नरेंद्र मोदी का गुजरात मॉडल गुजरात (gujarat model) के भरूच में एक होटल की नौकरी के लिए बेरोजगारों की भारी भीड़ जुट गई। हालात ऐसे बने कि होटल की रेलिंग टूट गई और गुजरात मॉडल की पोल खुल गई. नरेंद्र मोदी इसी बेरोजगारी के मॉडल को पूरे देश पर थोप रहे हैं।
इस घटना को कांग्रेस ने बढ़ती बेरोजगारी और भाजपा के गुजरात मॉडल की विफलता का सबूत बताया है। कांग्रेस ने कहा कि वीडियो ने पार्टी के प्रचारित गुजरात मॉडल को उजागर कर दिया है। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा इस बेरोजगारी मॉडल को पूरे देश पर थोप रही है।
वीडियो में क्या दिख रहा
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सैकड़ों युवाओं का हुजूम उमड़ा हुआ है और वो लोग लाइन में खड़े रहने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। एक-दूसरे से आगे निकलने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे हैं। भीड़ इतनी ज्यादा है कि स्टील की रेलिंग पहले तो टेढ़ी होती है और फिर लोगों के वजन से टूट जाती है। इसके साथ कई लोग नीचे गिर जाते हैं।
MLC चुनाव से पहले Maharashtra में ‘रिसॉर्ट पॉलिटिक्स’: मतदान से पहले पार्टियों ने अपने विधायकों को होटल में किया नजरबंद, आज सुबह 9 बजे से शुरू होगा मतदान- Vidhan Parishad Chunav
अखिलेश यादव ने भी साधा निशाना
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी के गुजरात मॉडल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपनी नीतियों की वजह से युवाओं को बेरोजगारी में धकेल दिया है। अखिलेश यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “ये है झूठे विकास के गुजरात मॉडल का सच … दस-बीस हज़ार रूपये के लिए आई कुछ रिक्तियों के लिए हज़ारों का जमावड़ा. भाजपा ने देश भर के युवाओं को अपनी नीतियों की वजह से बेरोज़गारी के महासागर में धकेल दिया है. यही वो युवा हैं जो भाजपा सरकार को हटाकर अपने भविष्य का रास्ता बनाएंगे क्योंकि जब तक भाजपा है तब तक कोई उम्मीद नहीं.”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक