भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के 14 एवं 15 अगस्त के दौरे को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने निशाना साधा है. दरअसल गृह मंत्री के कार्यालय से जारी दौरा लेटर में 15 अगस्त के कार्यक्रम में कुछ त्रुटी हो गई. जिसको लेकर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने नरोत्तम मिश्रा पर तंज कसा है.
दरअसल, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा 15 अगस्त को इंदौर में परेड की सलामी लेंगे. जारी कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस के बजाय गणतंत्र दिवस के परेड की सलामी लेने की बात लिखी है. जिसे कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने हाथोहाथ ले लिए. सलूजा ने दौरे के पत्र को ट्वीट करते हुए कहा, ”प्रदेश के गृह मंत्री जी, 15 अगस्त 1947 को हमारा देश स्वतंत्र हुआ था, उसे हम स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते है. गणतंत्र दिवस तो हम 26 जनवरी को मनाते है। आप 15 अगस्त के दिन गणतंत्र दिवस के ध्वजारोहण व परेड की सलामी ले रहे है.”
प्रदेश के गृह मंत्री जी , 15 अगस्त 1947 को हमारा देश स्वतंत्र हुआ था , उसे हम स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते है , गणतंत्र दिवस तो हम 26 जनवरी को मनाते है।
आप 15 अगस्त के दिन गणतंत्र दिवस के ध्वजारोहण व परेड की सलामी ले रहे है…? pic.twitter.com/ZHq1v3AoAE
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) August 13, 2021
आपको बता दें कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भारत देश आजाद हुआ था. जबकि 26 जनवरी को हम गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं. इसी दिन साल 1950 को भारत सरकार अधिनियम (एक्ट) (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था.