रायपुर. बेरोजगारी को लेकर भाजपा युवामोर्चा (BJYM) के 24 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास घेराव आंदोलन को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बीजेपी का बेरोजगरी को लेकर छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन बेशर्मी की पराकाष्ठा है. वहीं कांग्रेस ने संसदीय बोर्ड में छत्तीसगढ़ से किसी भी नेता को नहीं लिए जाने को लकेर निशाना साधा है.

सुशील आनंद ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का अकेला ऐसा राज्य हैं जहां की बेरोजगरी दर देश मे सबसे कम है. यहां तीन साल में 5 लाख लोगों को रोजगार दिया गया. छत्तीसगढ़ ही इकलौता ऐसा राज्य है जहां रोजगार मिशन का गठन किया गया है. उन्हें बेरोजगारी को लेकर आंदोलन करना है तो प्रधामंत्री के बंगले के सामने करें. जिन्होंने हर साल 2 करोड़ बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. इस हिसाब से तो अब तक 17 करोड़ युवाओं को रोजगार मिल जाना चाहिए था.

केंद्रीय नेतृत्व का यहां के नेताओं पर अविश्वास- सुशील आनंद

वहीं संसदीय बोर्ड को लेकर सुशील ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि संसदीय बोर्ड में प्रदेश से किसी भी नेता को शामिल ना किया जाना यहां के नेताओं पर शीर्ष नेतृत्व के अविश्वास को दर्शाता है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या प्रदेश में एक भी ऐसा भाजपा नेता नहीं है जिसे जिम्मेदारी दी जाए ?

इसे भी पढ़ें :