शिवम मिश्रा, रायपुर. छत्तीसगढ़ में बढ़ती रेल समस्या को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार को प्रेसवार्ता की. इस दौरान संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ विरोधी नीति अपना रही है. रेल समस्या से पूरा छत्तीसगढ़ जूझ रहा है. लेकिन भाजपा मौन है. कांग्रेस जानता की अवाज लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी.

उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार यात्री रेल बंद करने की साजिश रच रही है. भारतीय रेल सस्ता और सुगम माध्यम है.
बिना कोई ठोस कारण बताए अचानक राखी के समय, दिवाली के समय, तीजा के समय रेलो को रद्द कर दिया जाता है.
बिना कारण बताए ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है. सुशील आनंद ने कहा कि मोदी जी रेल अपने मित्र को सौंपने के फिराक में हैं. यात्री ट्रेनों में 3 से 4 गुना ज्यादा मुनाफा होता है. बीच रास्ते में रोककर ट्रेनों के केंसल कर दिया जाता है.

सुशील आनंद ने कहा कि 2020 में 32 हजार ट्रेन रद्द की गई थी. 2022 में 2473 ट्रेनों को रद्द किया गया. 2023 में अगस्त के अंतिम सप्ताह में 24 ट्रेन को रद्द किया गया. 2023 के रक्षाबंधन के बीच 52 ट्रेन को रद्द किया गया. 2022 में 36 ट्रेनों को रद्द किया गया. छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेन को रद्द किया जाता है. ये साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि रेलवे को छोड़ लोग दूसरे साधन का उपयोग करें और रेलवे को बेच दिया जाय ये साजिश है. हमारी सबसे विश्वसनीय सेवा को बंद करने की साजिश है. इसके खिलाफ लगातार अंदोलन किया जाएगा. देश में बंद की गई ट्रेन का प्रतिशत छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा है.
कोयला संकट के चलते मई जून के समय ट्रेन को बंद कर दिया गया.

सुशील आनंद ने कहा कि बिलासपुर के सांसद अरुण साव हैं, अरुण साव की मजाल नहीं कि वे ट्रेन की समस्या को उठाएं.
अपनी कुर्सी बचाए रखने अरुण साव ने पीएम मोदी के सामने कुछ नहीं किया. भारतीय जनता पार्टी का एक भी सांसद छत्तीसगढ़ की आम जनता के मुद्दे को नहीं उठा रहा. यात्री रेल आम आदमी, गरीब और मध्यम आदमी का सबसे बड़ा सहारा होता है. संचार विभाग प्रमुख ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने निर्णय लिया है कि 9 सितंबर को सभी जिला मुख्यलय में पत्रकारवार्ता आयोजित की जाएगी और रेलवे के दफ्तरों में ज्ञापन देने जाएंगे. 10,11,12 सितंबर को पोस्टर और पॉम्प्लेट लेकर आम जनता के बीच जाएंगे, उसके बाद भी ट्रेनों की बहाली नहीं की गई तो, 13 सितम्बर को कांग्रेस पार्टी सभी रेलवे स्टेशनों में आंदोलन करेगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें