![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर. भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को 2 हजार के नोट के प्रतिबंधित करने का ऐलान कर दिया है. 23 मई से लेकर 30 सितंबर तक इन नोटों को बैंकों में वापस जमा करा सकते हैं. आरबीआई (RBI) के इस फैसले को लेकर कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस फैसले से साबित हो गया कि नोटबंदी का निर्णय पूरी तरीके से गलत था. मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते देश में महंगाई चरम पर है.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आखिरकार मान लिया कि नोटबंदी का उनका फैसला गलत था. इससे देश की अर्थव्यवस्था तबाह हुई थी. रोजगार और व्यापार खत्म हुए थे. लोगों को इससे परेशानी हुई थी. सुशील आनंद ने आगे कहा कि पहले केंद्र सरकार ने 1000 के नोट बंद किए और कारण दिया कि इससे भ्रष्टाचार और जमाखोरी हो रही है. उसी समय उससे दोगुने मूल्य के 2000 के नोट छाप दिए. जब सवाल उठा तब सरकार के पास उसका कोई जवाब नहीं था. नोटबंदी का कारण बताने में पीएम मोदी और केंद्र सरकार असफल थी.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/05/image-48-5-1024x576.jpg)
नए-नए प्रयोग कर रही यूटर्न वाली सरकार- सुशील आनंद
सुशील आनंद ने कहा कि एक बार फिर से 2000 के नोट को बंद करके केंद्र सरकार ने ये मान लिया है कि देश की अर्थव्यवस्था उनसे नहीं संभल रही है. यही कारण है कि आज देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है और मोदी सरकार नए-नए प्रयोग कर रही है. ये तो यूटर्न वाली सरकार बन गई है, जिसे जनता की तकलीफों और दुखों से कोई लेना-देना नहीं है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें