रायपुर। कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर सामाजिक और सांस्कृतिक संगठन के नाम पर ढोंग करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस का आरोप है कि स्वयं सेवक संघ समाज के नाम पर बीजेपी की राजनीति कर रहा है. कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने संघ और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, कि छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव में सरकार की पतली हालात को देखते हुए अब आरएसएस चुनावी कमाम संभालने में जुट गया है. जिस तरह से कल संघ के पदाधिकारियों ने भाजपा नेताओं और मुख्यमंत्री की बैठक ली इससे यह साबित हो गया है कि संघ बेहद परेशान और चिंतित है. एक बार फिर यह साबित हो गया है कि सांस्कृतिक संस्था के तौर पर खुद लोगों के सामने ले जाने वाला संघ सही मायने में भाजपा की कोर राजनीति का हिस्सा है.