नेहा केसरवानी, रायपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के तीन विधानसभाओं के चुनावी दौरे पर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भाजपा बाहरी नेताओं को थोपकर जनता को बेवकूफ बना रही है. अब कोई भी आ जाए और कुछ भी कर ले, भाजपा दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंचेगी.
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने रविशंकर प्रसाद के दौरे के मद्देनजर कहा कि छत्तीसगढ़ के स्थानीय और राज्य के नेतृत्व को दरकिनार कर के टिकट बांटा. विधानसभा स्तर के कार्यकर्ताओं की मंशा को दरकिनार कर बाहर के लोग, जो सक्रिय नहीं थे, उन्हें टिकट दिया गया. भाजपा में बहुत निराशा है. वह जले में नमक छिड़ने आ रहे हैं. चाहे पक्ष में हो या विपक्ष में हो, भाजपा ने कार्यकर्ताओं की भावनाओं के साथ गलत किया है. भाजपा के कार्यकर्ता स्वाभिमानी हैं.
कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक पर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस के भी प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है. चुनाव समिति की बैठक आज दिल्ली में होगी. अधिसंख्यक सूची को फाइनल कर लिया जाएगा. नवरात्रि के पहले हम नामों की घोषणा कर देंगे. वहीं विधायकों के टिकट काटे जाने पर कहा कि चुनाव में कांग्रेस में टिकट देने का सिस्टम है. किसे टिकट मिलेगी यह फैसला करने का अधिकार चुनाव समिति को है.