रायपुर. छत्तीसढ़ में सुशासन तिहार को लेकर कांग्रेस ने साय सरकार पर तंज कसा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सुशासन तिहार को सरकार का टाइम पास बताया. उन्होंने कहा, डेढ़ साल में चालीस लाख आवेदन को सरकार के फेलियर को बताता है. सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार के सुशासन की पोल खोल दी है.

पीसीसी चीफ बैज ने कहा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल स्वास्थ्य सुविधा को लेकर सरकार को चिट्ठी लिखकर सुशासन की पोल खोल रहे. सुशासन तिहार में इतना आवेदन आना मतलब सरकार ग्रामीण से शहर तक फेल है. किसी आवेदन का निराकरण नहीं होगा. गर्मी में सरकार सिर्फ़ टाइम पास कर रही है.

इसे भी पढ़ें – Lalluram Impact: 2 मरीजों की सांसें थमने और 3 को ‘यमराज’ नजर आने के बाद सांसद ने ली सुध, एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट की दुर्दशा पर स्वास्थ्य मंत्री के साथ मुख्यमंत्री साय को लिखा पत्र…

बता दें कि मेकाहारा के एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट में लंबे समय से बायपास और ओपन हार्ट सर्जरी की सेवाएं बंद होने की वजह से लंबे समय से मरीजों का हाल लल्लूराम डॉट कॉम ने बयां किया था. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को पत्र लिखकर इन सेवाओं को तत्काल बहाल करने की मांग की थी. सांसद अग्रवाल ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि यह अत्यंत दुःख का विषय है कि समय-समय पर निर्देश और प्रयासों के बावजूद इस महत्वपूर्ण संस्थान में सर्जरी की सेवाएं बंद पड़ी है, जिसके कारण प्रदेश की गरीब जनता जीवनरक्षक उपचार से वंचित रह रही है और निजी अस्पतालों की लूट का शिकार होने को मजबूर है.