लखनऊ. विक्रमादित्य मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास के पास शख्स ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. बाराबंकी जिले के फतेहपुर क्षेत्र स्थित उजरबारा निवासी 30 युवक ने पुलिस कार्रवाई द्वारा एक मुकदमे में आरोपी को गिरफ्तारी न होने से आहत होकर उसने ये कदम उठाया. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने एक पोस्ट साझा कर कहा है कि प्रदेश में न्याय मांगना अपराध बन गया है, और सच्चाई बोलना बगावत.

कांग्रेस ने लिखा कि ‘लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास से महज 150 मीटर दूर बाराबंकी के रहने वाले शिवम वर्मा ने खुद को आग लगा ली. खबरों के मुताबिक, शिवम का किसी से विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत उसने पुलिस से की थी. लेकिन चार्जशीट दाखिल होने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई’.

इसे भी पढ़ें : ‘खाकी’ की कार्यशैली से परेशान शख्स ने सीएम हाउस के पास खुद को लगाई आग, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही थी कार्रवाई

कांग्रेस ने आगे लिखा कि ‘बताया जा रहा है कि वह मुख्यमंत्री से मिलकर अपने साथ हो रहे अन्याय को बताना चाहता था शायद उसे अब भी उम्मीद थी कि सत्ता के दरबार में इंसाफ मिलेगा. परन्तु यह वही प्रदेश है जहां न्याय मांगना अपराध बन गया है, और सच्चाई बोलना बगावत. सत्ताभोगी बाबा जी को इससे क्या लेना-देना, वे तो अपने भाषणों में धर्म का जहर घोलने में व्यस्त हैं.’