हकिमुददीन नासिर, महासमुन्द। भारत के आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर “जरा याद करो कुर्बानी @75” के थीम पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से विधानसभा स्तरीय पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में महासमुंद जिले के चारो विधान सभाओं में विधायकों ने 5 दिवसीय पदयात्रा कर लोगों को भारत के आजादी में कुर्बान हुए शहीदों को याद करते हुए घर – घर झण्डा लगाने की अपील कर रहे हैं.

इसी कड़ी में महासमुंद विधानसभा के विधायक विनोद सेवनलाल चन्द्राकर ने सिरगिड़ी, झालखम्हरिया, कोसरंगी, बोरियाझर, केशवा, खट्टी, लभराकला, परसदा का पद यात्रा कर लोगों से घर में झण्डा लगाने की अपील की. पदयात्रा में जिला अध्यक्ष रश्मि चन्द्राकर, महासमुंद जनपद अध्यक्ष यतेन्द्र साहू, शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल सहित दो दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता मौजूद थे. पदयात्रा 14 अगस्त को समाप्त होगी. संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चन्द्राकर ने इस दौरान मीडिया से चर्चा में भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान की केन्द्र सरकार देश को बांटने का काम कर रही है. बलिदान तो कांग्रेस के नेताओं ने दिया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक