इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। कांग्रेस पार्टी का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पचमढ़ी में रविवार से शुरू हो रहा है, जिसमें प्रदेश के 71 जिलाध्यक्ष भाग लेंगे। इस शिविर में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हो सकते हैं। प्रशिक्षण का उद्देश्य जिलाध्यक्षों को संगठन की कार्यप्रणाली और आगामी चुनावों की तैयारियों के बारे में जानकारी देना है।

पार्टी को मजबूत करना और जिलाध्यक्षों को सशक्त बनाना

शिविर के दौरान कई विषयों पर चर्चा होगी जिसमें जिलाध्यक्षों को संगठन की कार्यप्रणाली और उनकी भूमिका के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना और जिलाध्यक्षों को सशक्त बनाना है, ताकि वे अपने क्षेत्रों में पार्टी की नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू कर सकें। शिविर के पहले दिन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रशिक्षण टीम के सदस्य, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मौजूद रहेंगे।

सियासतः सांसद जर्नादन मिश्रा के बयान ‘लड़कियां सबसे ज़्यादा शराब पीती है’ का जीतू पटवारी ने किया समर्थन,

भाजपा को जमीनी स्तर पर घेरने की रणनीति होगी तैयार

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा- SIR सहित कई मुद्दों पर शिविर में चर्चा होगी। नए जिलाध्यक्षों को पार्टी की रीति नीति बताएंगे , विचार बताएंगे। शराब और नशे पर बोले जीतू पटवारी , शराब से युवा पीढ़ी को बचाना है। पचमढ़ी में आज से कांग्रेस का महामंथन शुरू होगा। संगठन सृजन अभियान के बाद जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग दी जाएगी। आज से 10 दिन तक प्रशिक्षण शिविर चलेगा, सभी 71 जिला/शहर अध्यक्ष शामिल होंगे। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, पवन खेड़ा, केसी वेणुगोपाल, सुप्रिया श्रीनेत समेत कई दिग्गज ट्रेनिंग देंगे। भाजपा को जमीनी स्तर पर घेरने की रणनीति तैयार होगी।

कटनी में सेंट्रल जीएसटी का छापा: लाखों की GST चोरी का अनुमान, दस्तावेजों का मिलान और पूछताछ जारी…

प्रशिक्षण कितना सफल होगा आने वाला समय बताएगा

10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने एक प्रपंच बताया उन्होंने शिविर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास न तो संगठन है, न नीति है और न ही निष्ठा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस भाजपा की नकल कर रही है और प्रशिक्षण शिविर केवल एक दिखावा है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस में आंतरिक विवाद और लड़ाइयां इस प्रशिक्षण शिविर को प्रभावित करेंगी। क्योंकि कांग्रेसी जब एक मंच पर होते हैं तो मंच टूटते हैं गाली-गलौज होती है लात घुसे चलते हैं यह प्रशिक्षण कितना सफल होगा आने वाला समय बताएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H