रायपुर. कांग्रेस के सूत्र बता रहे हैं कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम चार से पांच जिलाध्यक्षों को हटाने जा रहे हैं. ये फैसला नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनज़र लिए जा रहे हैं. ख़बर है कि कई जिलों में उपाध्यक्षों को कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर कुछ जिलाध्यक्षों पर नकेल कसी जाएगी.
जानकारी के मुताबिक इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम अपनी सूची को अंतिम रुप देने में व्यस्त हैं.
बताया जा रहा है कवर्धा के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साहू को शिकायत के बाद फौरन हटाने का पार्टी ने निर्णय लिया है. उन पर बी फॉर्म बदलकर दूसरे प्रत्याशी को देने का आरोप है. उनकी जगह तीन चार नामों पर मंथन चल रहा है. अध्यक्ष बनने की रेस में सबसे आगे राधेलाल भास्कर हैं. भास्कर मोहन मरकाम के भी खास माने जाते हैं. प्रकाश तिवारी को भी कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाने की चर्चा है.
नगरीय निकाय चुनावों में जिलाध्यक्षों की शिकायतों को पार्टी ने बेहद गंभीरता से लेते हुए चुनाव से पहले उन्हें हटाने का फैसला लिया है ताकि चुनाव पर इसका विपरीत असर न पड़ सके. सूत्र बताते हैं कि कुछ जिलाध्यक्ष संदेहास्पद तरीके से निष्क्रिय हो गए हैं. उन्हें भी पार्टी ने हटाने का निर्णय लिया है.