भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार एक बार फिर विमान खरीदने की तैयारी में है. अबकी बार सरकार 100 करोड़ के टर्बो विमान को खरीदने की तैयारी में है. जिसको लेकर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. कुणाल चौधरी ने कहा है कि ”मामा को जेट पसंद है.”
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर नए विमान को खरीदने को लेकर तंज कसा है. कुणाल चौधरी ने ट्वीट करते हुए कहा, ”मामा को जेट पसंद है. हवाहवाई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी, प्रदेश की जनता को निचोड़ कर उसकी मेहनत की गाढ़ी कमाई से खरीदी हुई जेट से नीचे उतरकर चीखती हुई जनता की बेबसी को सुनिए.”
इसे भी पढ़ें ः कबाड़ी वाले से लगवाए ‘जय श्रीराम’ के नारे, दिग्विजय सिंह ने CM और DGP पर उठाए सवाल, कहा- क्या ‘मामू’ यह अपराधिक कृत्य नहीं है?
मामा को जेट पसंद है।।
हवाहवाई मुख्यमंत्री .@ChouhanShivraj जी , प्रदेश की जनता को निचोड़ कर उसकी मेहनत की गाढ़ी कमाई से खरीदी हुई जेट से नीचे उतरकर चीखती हुई जनता की बेबसी को सुनिए। pic.twitter.com/J2IY2DXTNR
— Kunal Choudhary (@KunalChoudhary_) August 29, 2021
दरअसल, तत्कालीन कमलनाथ ने इसी विमान को महंगा बता कर खरीदने से इनकार कर दिया था. जिसे शिवराज सरकार जल्द खरीद सकती है. सरकार के पास जो सरकारी विमान था वह पिछले दिनों ग्वालियर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, तभी से नए विमान को खरीदने की तैयारी शुरू हो गई थी. यह विमान कमलनाथ ने 61 करोड़ में खरीदा था.
इसे भी पढ़ें ः MP में हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर कांग्रेस हुई हमलावर, कमलनाथ ने कहा- मूकदर्शक बन कर सब देख रही सरकार
गौरतलब है कि शिवराज सिंह ने अपने तीसरे कार्यकाल में 100 करोड़ रुपये का जेट प्लेन खरीदने का निर्णय लिया था. इसके बाद कमलनाथ सरकार आने पर इस निर्णय को बदल दिया गया था. तत्कालीन सीएम कमलनाथ का कहना था कि जेट बहुत महंगा है और इसका उपयोग केवल भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में हो सकता है. ऐसे में इसकी जगह एयर किंग 250 प्लेन खरीदने का निर्णय लिया गया, जिसकी कीमत जेट से आधी तो है ही साथ में ये विमान छिंदवाड़ा, बिरवा, दतिया, गुना, खरगोन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सीधी, सिवनी, शिवपुरी, उमरिया, झाबुआ और उज्जैन हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने में सक्षम होगा.
इसे भी पढ़ें ः नीमच और उज्जैन की घटना को BJP के मंत्री ने बताया कांग्रेस की साजिश, कहा- जांच कराएंगे
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक