संदीप भम्मरकर, भोपाल। मध्य प्रदेश में जहां एक तरफ बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं दूसरी तरफ बाढ़ पर सियासत भी शुरु हो गई है. बाढ़ को लेकर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है. कुणाल चौधरी ने कहा कि प्रदेश में बाढ़ ‘मैन मेड’ है. वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए पूर्व सीएम को स्वार्थी कमलनाथ बताया है.

इसे भी पढे़ं : MP में बाढ़ से बिगड़े हालात पर PM मोदी ने किया ट्वीट, कहा- लोगों की सहायता के लिए दोनों सरकारें मिलकर काम कर रही हैं

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि प्रदेश में मैन मेड बाढ़ है, यह अकेले ऊपर वाले की बाढ़ नहीं है. उन्होंने आरोप सरकार पर आरोप लगाया कि समय रहते डैम खाली किए गए. तेज बारिश का अंदेशा के बाद भी डैम खाली नहीं किए गए. सरकार को समय रहते वाटर फ्लो मेनटेन करना था.

इसे भी पढे़ं : पानी-पानी हुआ MP: बाढ़ से रेलवे ट्रैक हुए क्षतिग्रस्त, यात्रियों के फंसे होने की आशंका

वहीं बीजेपी नेता डॉ हीतेष बाजपेयी ने भी ट्वीट करके कांग्रेस पर पलटवार किया है. बीजेपी नेता ने कहा, ”कमलनाथ के पास भी निजी हवाई जहाज़ ओर helocopter हैं परन्तु मजाल कि उसका इस्तेमाल किसी कोरोना मरीज को अस्पताल या किसी बाढ़ पीडित को सहायता पहुंचाने के लिये कभी हुआ हो? स्वार्थी कमलनाथ?” डॉ हीतेष बाजपेयी ने ये भी कहा, ”ट्विटर पर तैनात हैं कमलनाथ ! (बाकी बाढ़ में उनसे कोई अपेक्षा न रखें क्योंकि वे मध्यप्रदेश के नहीं हैं)”

इसे भी पढे़ं : MP में आफत की बारिश: चंबल नदी का लगातार बढ़ रहा जलस्तर, भिंड-मुरैना में खाली कराए जा रहे गांव, CM ने दिए ये निर्देश