राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का छिंदवाड़ा दौरा रद्द होने पर कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा है. कांग्रेस के मीडिया समन्यवक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि सिंधिया खुद जानते थे कि उनको छिंदवाड़ा में कैसा आशीर्वाद मिलने वाला है.
इसे भी पढ़ें ः महंगाई पर MP के पूर्व मंत्री का विवादित बयान, कहा- पहले थी डायन लेकिन अब मोदी की डार्लिंग बन गई है
नरेंद्र सलूजा ने कहा कि सिंधिया हरल्ले नेता हैं, जो खुद अपने जनप्रतिनिध से हार चुके हैं. उन्होंने कहा कि संधिया अब पार्षद का चुनाव भी नहीं जीत सकते हैं.
इसे भी पढ़ें ः हिस्ट्रीशीटर बब्लू पंडा की हत्या, जुए के फड़ को लेकर हुआ विवाद, पुलिस पर खड़े हो रहे ये सवाल
आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 17 अगस्त से एमपी के दौरे पर हैं. इस दौरान वे अपने पहले तय कार्यक्रम के अनुसार 18 अगस्त को कमलनाथ के गढ़ में हुंकार भरने वाले थे, लेकिन उनका यह दौरा अब रद्द हो गया है. सिंधिया अब 17 अगस्त को देवास और शाजापुर का दौरा करेंगे. 18 को खरगोन और 19 को इंदौर जाएंगे.
इसे भी पढ़ें ः एसिड अटैक धमकी मामले में नया मोड़, जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे, पीड़िता ही निकली आरोपी!
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक