सिंगरौली। छत्तीसगढ़ के जशपुर में हुई घटना के बाद सिंगरौली पुलिस ने टीम बनाकर गिरफ्तार दोनों आरोपियों के घर की तलाशी ली है. साथ ही आरोपियों के परिजनों से पूछताछ भी की है. जबकि पुलिस ने छह और लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि पुलिस द्वारा गठित चार टीमें आरोपियों के अलग-अलग ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर जांच और पूछताछ कर रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वहीं इसी पूरे मामले ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों के बीजेपी का कार्यकर्ता होने का आरोप भी विपक्षी पार्टियों द्वारा लगातार लगाया जा रहा है. जिसे लेकर सिंगरौली जिले के बीजेपी जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने भी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता किसी भी अपराधिक कृत्य में शामिल नहीं है. यह कांग्रेस की ओछी मानसिकता है, जो लगातार बीजेपी पर आरोप लगा रही है.

वीरेंद्र गोयल ने छत्तीसगढ़ सरकार से मृतक परिवार को एक करोड़ मुआवजा देने की मांग के साथ उन्होंने मृतक परिवार के लिए संवेदना व्यक्त करते हुए पूरे घटना की कड़ी निंदा की है.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बीते शुक्रवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान श्रद्धालुओं को रौंदते हुए एक कार निकाल गई थी. इस हादसे में 1 शख्स की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे.