रायपुर। कांग्रेस ने कोरोना पॉजिटिव लोगों की जानकारी के लिए बनाए गए केंद्र सरकार के आयोग्य सेतु एप को लोगों के निजता के अधिकारों के लिए खतरा बताया है. कांग्रेस ने इस एप के जरिए चीन और पाकिस्तान को लोगों की जानकारी मुहैया कराने का आरोप लगाया है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि आरोग्य सेतू एप में निजता के उल्लंघन के गंभीर मुद्दे हैं. आरोग्य सेतू एप के बारे कल एक एथिकल हैकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया कि किस प्रकार से इसमें निजता के अधिकार के उल्लंघन का मुद्दा है, जिसे आईसीसी पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी उठाया था और वे सही थे, उन्होंने पुनः ट्वीट कर ये बताया कि भारत सरकार की जो कंप्यूटर एमरजेंसी रिस्पोंस टीम है, जो सर्ड या सीईआरडी कहते हैं, उन्होंने उन तथ्यों के बारे में उनसे जानकारी ली. ये अपने आप में सबूत है कि आरोय सेतू एप निजता के अधिकार का उल्लंघन करती है.
कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि जिन मजदूरों को खाने के राशन के लाले पड़े हुए हैं, रहने के लिए जगह नहीं है, मोबाइल और मोबाइल चार्जिंग की कोई व्यवस्था नहीं है, उन्हें आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहना जले पर नमक छिड़कने की तरह है.