संदीप भम्मरकर, भोपाल। मंत्री उषा ठाकुर के वैक्सीन लगवाने के बदले 500 रुपए देने वाले बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने मंत्री के इस बयान को लज्जा जनक बताया है. कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि क्या मुफ्त टीकाकरण पर सरकार पलटी मारना चाहती है.

इसे भी पढ़ें ः युवती के भाग जाने पर परिजनों ने दी तालीबानी सजा, पेड़ पर लटकाकर बेरहमी से की पिटाई

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ऊषा ठाकुर की वैक्सीन की कीमत दान देने की अपील सरकार की नीयत पर सवाल खड़े करती है.  अगर जनता दान करें तो मोदी जी धन्यवाद अभियान पर खर्च किया धन जनता को लौटाया जाएगा? उन्होंने कहा कि फ्री में धन्यवाद चाहिए, अब पैसे भी चाहिए, यह जनभावनाओं से धोखा है.

इसे भी पढ़ें ः फ्री वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को ऊषा ठाकुर की अजब सलाह, बोली- पीएम केयर फंड में जमा कर दें दोनों डोज के 500 रुपए

आपको बता दें कि मंत्री उषा ठाकुर ने फ्री में वैक्सीन लगवाने वालों से पीएम केयर फंड में दोनों डोज के 500 रुपए जमा करने की बात कही है. मंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने फ्री वैक्सीन के दोनो डोज लगवा लिए हैं, वे पीएम केयर्स फंड में 250 रुपए के हिसाब से दोनों डोज के 500 रुपए जमा करा दें. उन्होने कहा कि कोविड की विसंगतियों की वजह से सब व्यवस्थाएं प्रभावित हुईं हैं. इसलिए मैं आप सबसे करबद्ध प्रार्थना करना चाहती हूं कि पीएम केयर फंड में पैसा जमा कर दें.

इसे भी पढ़ें ः नेमावर हत्याकांड: मुख्य आरोपी पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, दुकान और घर पर चला बुलडोजर