शब्बीर अहमद, भोपाल। विजयपुर विधानसभा सीट पर भाजपा की करारी हार हो गई। इस शिकस्त के बाद रामनिवास रावत ने भीतरघात का आरोप लगाया था, जिस पर कांग्रेस ने चुटकी ली है। विपक्ष ने कहा है कि भाजपा के अंदर सिर फुटव्वल के हालात बन रहे हैं। साथ ही यह भी सवाल किया है कि रावत के बढ़ते कद से भाजपा में किसे आपत्ति थी? इस पर सत्ता पक्ष की ओर से भी बयान सामने आया है। बीजेपी ने कहा कि हार के लिए जिम्मेदार कौन है, इसका निर्णय आने वाले समय में होगा।
रावत के बढ़ते कद से किसे दिक्कत?: कांग्रेस
कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज ने रामनिवास रावत के आरोप पर कहा कि बीजेपी के अंदर सिर फुटव्ववल वाले हालात हैं। वह भाजपा सरकार की नाकामी के कारण चुनाव हारे। उनका यह बयान बताता है कि बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं है। कुछ गड़बड़ चल रही है, इस वजह से मध्यप्रदेश दो गुटों में बंट चुकी है। बीजेपी को जवाब देना चाहिए कि आखिर किन लोगों को रावत के बढ़ते कद से आपत्ति थी। क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया को या फिर प्रदेश अध्यक्ष को दिक्कत थी?
सिंघार किसी और को जीत का श्रेय देते, पटवारी खुद बांध रहे जीत का सेहरा: बीजेपी
कांग्रेस के आरोप पर भाजपा ने भी पलटवार किया है। प्रवक्ता मिलिन भार्गव ने कहा कि हम विजयपुर बहुत कम अंतर से हारे। आने वाले समय में हम जीतेंगे। कांग्रेस बौखला गई है और वहां जीत का श्रेय लेने की होड़ मची है। नेता प्रतिपक्ष किसी और को जीत का श्रेय देते हैं और प्रदेश अध्यक्ष खुद जीत का सेहरा बांध रहे हैं। रामनिवास रावत जल्द नेतृत्व से बात करेंगे। हार के लिए जिम्मेदार कौन है, उसका निर्णय आने वाले समय में होगा।
चुनाव में करारी हार के बाद रावत ने लगाया भीतरघात का आरोप
गौरतलब है कि उपचुनाव में विजयपुर से उम्मीदवार रहे रामनिवास रावत को 7 हजार 364 वोट से कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने करारी शिकस्त दी थी। मुकेश मल्होत्रा को 1,00,469 वोट मिले थे। वहीं, रावत को मात्र 93 हजार 105 वोटों से संतुष्ट होना पड़ा था। चुनावी हार के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देते हुए भीतरघात का आरोप लगाया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक