शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के 51 जिलों में आज जिला पंचायत अध्यक्ष चुन लिए गए। भोपाल में बड़ा उलटफेर हुआ है। यहां कांग्रेस नेता नवरंग गुर्जर की पत्नी रामकुंवर गुर्जर बीजेपी से अध्यक्ष बनी है। कांग्रेस की तरफ से रश्मि अवनीश भार्गव खड़ी थी, लेकिन बीजेपी ने क्रॉस वोटिंग कराकर बाजी पलट दी। इस दौरान जमकर बवाल हुआ। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की पुलिस के साथ झूमाझटकी भी हुई।
वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में क्रॉस वोटिंग मामले में कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई की है। कांग्रेस ने भोपाल जिले के चार नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। चारों नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है।
इन कांग्रेस नेताओं पर हुई कार्रवाई
- नवरंग गुर्जर, उपाध्यक्ष, जिला कांग्रेस भोपाल ग्रामीण
- रामगोपाल राजपूत
- विनोद राजोरिया, अध्यक्ष, ब्लाक कांग्रेस कमेटी फंदा, भोपाल
- रोहित राजोरिया , जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष, भोपाल ग्रामीण
भोपाल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में ‘साम दाम दंड भेद’ सब लगा दिया गया। कांग्रेस प्रदर्शन करती रही और बीजेपी पंचायत सदस्य को पकड़कर वोट डालवाने ले गई. मप्र चुनावी राजनीति की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. बीजेपी-कांग्रेस तस्वीरें वायरल कर राजनीतिक कर रही हैं. नेता एक दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं।
बीजेपी ने दिग्विजय सिंह की तस्वीर वायरल की है. जिसमें वो पुलिस अधिकारी की कॉलर पकड़े नजर आ रहे हैं. दिग्विजय सिंह फ़ोटो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने विधायक रामेश्वर शर्मा का फ़ोटो वायरल किया है, जिसमें वो महिला पंचायत सदस्य को पकड़े नजर आ रहे हैं। अब इन दोनों तस्वीरों को लेकर जमकर सियासत हो रही है।
दिग्विजय सिंह ने निर्वाचन आयोग पर बोला हमला
राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने निर्वाचन आयोग पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एमपी में चुनाव करवाना बंद कर देना चाहिए। कलेक्टर को अधिकृत कर देना चाहिए, वो मुख्यमंत्री से सूची ले लें और उनको डिक्लेयर कर दें। खुद तय कर लें हमको क्यों मेहनत करवाते हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक