बरेली. भारत जोड़ो यात्रा के तर्ज पर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा चल रही है. यह यात्रा शुक्रवार को बरेली पहुंची. इस दौरान यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि भाजपा डबल इंजन की सरकार के पास सिर्फ कोरी बातों के सिवाय कुछ नहीं है. भाजपा सरकार और उसके नेता जनता के मुद्दों पर चुप्पी साध जाते हैं. इसलिए यूपी से ही बदलाव की आहट होने लगी है.
अजय राय ने कहा कि जब जब यूपी जागता है तो दिल्ली का तख्त बदल जाता है. यूपी जोड़ो यात्रा में लोगों का उत्साह बदलाव के संकेत दे रहा है. यूपी जोड़ो यात्रा का जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला एवं प्रदेश प्रवक्ता डॉ. केबी त्रिपाठी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने स्वागत किया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव ओमवीर यादव ने कहा कि जन-जन को जोड़ती हुई यह यात्रा अपने पड़ाव की ओर बढ़ रही है.
इसे भी पढ़ें – मोदी सरकार से ऊब चुकी है देश की जनता, 2024 में हटा देगी – अजय राय
नगर पालिका मीरगंज के पूर्व चेयरमैन इलियास अंसारी ने भी संबोधित किया. पदाधिकारियों ने कहा कि यूपी जोड़ो यात्रा राजनीति में एक बड़े बदलाव का संकेत है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक