इमरान खान, खंडवा। खंडवा में मतगणना स्थल के बाहर कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा मचाया और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी मतगणना स्थल परिसर में ही धरने पर बैठ गए। कांग्रेस ने प्रशासन पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है।
इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनय द्विवेदी के बीच में जमकर बहस भी हुई। मतगणना राउंड के बाद अनाउंसमेंट नहीं करने को लेकर कांग्रेसी नाराज हैं। कांग्रेस ने बागली विधानसभा के आंकड़े गलत देने का आरोप लगाया है।