शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में आज कांग्रेस 50 हजार कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा घेराव करने निकली थी। लेकिन बिना घेराव किए ही कांग्रेस नेताओं ने मंच से अपनी गिरफ्तारी दे दी और इसी के साथ प्रदर्शन खत्म हो गया। बिना विधानसभा घेराव किए आंदोलन खत्म होने पर कार्यकर्ता निराश हो गए।
कमलनाथ, जीतू पटवारी, उमंग सिंघार समेत कई बड़े नेता दिल्ली से आए नेताओं के साथ सीहोर के लिए रवाना हो गए, जहां वे कारोबारी मनोज परमार के परिवार से मुलाकात करेंगे। कुछ दिन पहले मनोज परमार, नेहा परमार ने ईडी, सीबीआई पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर आत्महत्या की थी।
नाटकीय अंदाज में कांग्रेस का बिना घेराव किए प्रदर्शन खत्म करने पर कार्यकर्ता निराश हो गए। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) सचिव कुणाल चौधरी ने कहा, “प्रशासन ने कहा कि हमारे लिए जेलों में जगह नहीं है। प्रशासन का इनपुट था। भाजपा अराजकता फैलाना चाहती है। इसलिए हमने जनता की आवाज मंच से उठाई। हमारा घेराव का कार्यक्रम तय था।”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक