नई दिल्ली। लोकसभा में बजट सत्र में चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कृषि कानूनों पर वक्तव्य के दौरान कांग्रेस ने कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए सदन से वॉकआउट किया. मोदी ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि एक समय में देश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस संसद में ही विभाजित नजर आ रही है, जहां एक सदन में एक तो दूसरे सदन में दूसरा रुख देखने को मिल रहा है. ऐसी पार्टी न तो खुद का भला कर सकती है, और न देश का भला कर सकती है.
देखिए लाइव प्रसारण :