रायपुर। विधानसभा में प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक जनकराम वर्मा ने बलौदाबाजार में श्री सीमेंट और इमामी सीमेंट द्वारा आदर्श पुनर्वास नीति का पालन नहीं करने का मुद्दा उठाया. इस पर राजस्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा कि श्री सीमेंट ने शासन के जरिए कोई भी जमीन अधिग्रहित नहीं की है. उन्होंने कहा कि क्रय की भूमि पर पुनर्वास की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि इमामी सीमेंट लिमिटेड पर पुनर्वास की नीति लागू नहीं होती है.

वहीं भूपेश बघेल ने कहा कि आपसी सहमति से आदर्श पुनर्वास नीति के तहत खरीदी गई जमीन पर भी मुआवजा दिया जाए, ऐसे पत्र के बावजूद सरकार मुआवजे का फायदा नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि सरकार उद्योगपतियों के लिए काम कर रही या किसानों के लिए. भूपेश ने कहा कि किसानों को मुआवजे का कोई लाभ नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को लूटने का प्रयास कर रही है.

इस पर राजस्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा कि नियमों का पालन किया गया है. इधर कांग्रेस ने किसानों को लूटना बंद करो के नारे लगाते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया. इस पर मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा कि इस सत्र में हम इन्हें संतुष्ट नहीं कर सकते, चाहे उत्तर कितना भी सही क्यों न हो.

भूपेश बघेल और अजय चंद्राकर के बीच बयानबाज़ी

इधर विपक्ष के वॉकआउट पर संसदीय कार्य मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि जब भूपेश बघेल का बिजनेस होता है, तो वे सदन चलने देते हैं, नहीं तो वॉकआउट कर देते हैं. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने विपक्ष के सदस्यों को बंधक बना लिया है. इस पर भूपेश बघेल ने कहा कि आपको क्यों मिर्ची लग रही है.