रायपुर। स्मार्ट सिटी के नाम पर वैसे तो लाखों रुपये बहाए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी नगर निगम के नलों से दूषित पेयजल ही लोगों को मिल रहा है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय के नेतृत्व में वार्ड 03 के लोगों ने नगर निगम दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया। कांग्रेसी गंदे पानी का बॉटल और गिलास लेकर निगम में पहुँचे. कांग्रेसियों के साथ बड़ी संख्या में वार्डवासी भी थे. इस दौरान कांग्रेस नेता पंकज शर्मा भी वार्डवासियों के समर्थन में निगम पहुंचे. कांग्रेसियों ने निगम के दफ्तर के बाहर बैठकर प्रदर्शन करते थे.


कांग्रेसियों का आरोप है कि आशोक नगर,गुढ़ियारी,रामनगर,पहाड़ी चौक, लकमण नगर,एकता नगर,शुक्रवारी बाजार, चुन्नाभट्टी,गोगांव,विकास नगर,जनता कालोनी के घरों में नल से दूषित पानी आ रहा है. शिकायत के बाद भी निगम प्रशासन की ओर से गंदे पानी की समस्या से वार्डवासियों को निजात नहीं दिलाई गई है.  प्रदर्शनकारियों की ओर से चेतावनी दी गई है कि 2 दिनों के भीतर समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो भारत माता चौक गुढ़ियारी में भूख हड़ताल करेंगे.