रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के किसान हित में दिये गये सुस्पष्ट निर्देश का स्वागत करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुरू से कहा किसानों का 15 क्विंटल धान खरीदा जायेगा, किसानों को 2500 रूपये धान का दाम दिया जायेगा. भारतीय जनता पार्टी इसको लेकर अफवाह फैलाने में लगी थी.
भाजपा के द्वारा भूपेश बघेल के निर्णय का श्रेय लेने की कोशिश पर तंज कसते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि अगर भाजपा में दबाव बनाने का दम है तो नरेन्द्र मोदी पर इस बात के लिये दबाव बनायें कि छत्तीसगढ़ के किसानों के धान से बना चांवल सेन्ट्रल पूल में खरीदा जाये. अगर भाजपा में अगर दम है तो कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों को धान का दाम 2500 रू. प्रति क्विंटल देने पर नरेन्द्र मोदी से अपनी रोक वापस लेने के लिये कहती. भाजपा में अगर दम रहा होता तो जनवरी 2019 में जो रोक लगाने पर किसानों का बोनस नहीं रोकते. भाजपा में अगर दम है तो 900 करोड़ जीएसटी, मिट्टी तेल के कोटा को बहाल करने के लिये दबाव बनायें. भाजपा दम होने का झूठा दावा करना बंद करें. भाजपा अगर दबाव डाल सकती हो तो मोदी पर दबाव डाले. भाजपा में दबाव डालने का दम ही नहीं है.
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि जिस भाजपा का चरित्र ही किसान विरोधी है. जिस भाजपा के शासनकाल में छत्तीसगढ़ में 2500 से अधिक किसानों ने आत्महत्या की, उस किसान विरोधी भाजपा द्वारा किसानों की मसीहाई की कोशिश कभी सफल नहीं होगी.