शब्बीर अहमद, भोपाल। कोरोना के इलाज में काम आने वाले उपकरणों में घोटाले का खुलासा कर IAS अधिकारी लोकेश जांगिड़ के समर्थन में कांग्रेस खुलकर मैदान में उतर आई है. आईएएस के बहाने कांग्रेस सरकार को भी घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. कांग्रेस अब IAS अधिकारी लोकेश जांगिड़ के समर्थन में और सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की तैयारी कर रही है.
कांग्रेस का कहना है कि भ्रष्ट अधिकारियों को सरकार समर्थन दे रही है. एक ईमानदार आईएएस को दबाया जा रहा है. ईमानदार आईएएस को सरकार परेशान करेगी तो कांग्रेस इसके खिलाफ आंदोलन करेगी. वहीं कांग्रेस ने मांग की है कि भ्रष्ट अधिकारियों को बाहर कर अच्छे अधिकारियों को पदस्थ किया जाए.
इसे भी पढ़ें ः आशिक मिजाज डॉक्टर अपने ही बच्चे की टीचर से रचा रहा था शादी, फिर पहुंची पत्नी और…
यह है मामला
दरअसल लोकेश जांगिड़ और एक वरिष्ठ अधिकारी के बीच आईएएस एसोसिएशन के एक वाट्सअप ग्रुप में हुई चैट सोशल मीडिया में लीक हो गई थी. चैट लीक होने के बाद उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है. उन्होंने गृहमंत्री और डीजीपी से सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की थी.
इस मामले में पत्रकारों ने जब चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से सवाल किया तो उन्होंने IAS अधिकारी लोकेश जांगिड़ के ऊपर ही सवाल उठा दिये और उन्हें अनुशासनहीन तक कह दिया.
इसे भी पढ़ें ः मप्र हाईकोर्ट में छह नए जजों की नियुक्ति, प्रैक्टिशनर वकीलों को जगह न मिलने पर बार एसोसिएशन ने जताई नाराजगी
कौन हैं लोकेश जांगिड़
लोकेश जांगिड़ 2014 बैच के IAS अधिकारी हैं. वे इससे पहले भी कई बार भ्रष्टाचार का खुलासा कर चुके हैं. महज 4 साल के छोटे से कार्यकाल के दौरान उनका 9 बार तबादला किया जा चुका है. लोकेश जांगिड़ हाल ही में उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्होने बड़वानी में अपर कलेक्टर रहते हुए कोरोना के उपकरण खरीदी में हुए भ्रष्टाचार को उजागर किया था. जिसके बाद उनका तबादला कर दिया गया था. अपने तबादले को लेकर उन्होंने सवाल उठाए थे और आईएएस IAS एसोसिएशन की वाट्सअप चैट ग्रुप में उन्होंने बड़वानी कलेक्टर शिवराज वर्मा को लेकर टिप्पणी की थी.
“कलेक्टर पैसे नहीं खा पा रहे थे. शिवराज वर्मा, इसलिए शिवराज सिंह चौहान (होनरेबल सीएम) के कान भरे। दोनों एक ही समुदाय से आते हैं, किरार समुदाय से, जिसकी सेक्रेटरी कलेक्टर की पत्नी हैं और मुख्यमंत्री की पत्नी किरार समाज की प्रेसिडेंट.”
इसे भी पढ़ें ः जंगल में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री पर आबकारी विभाग का छापा, 1190 लीटर शराब बरमाद
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक