रेणु अग्रवाल, धार: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस टिकट बंटवारे को लेकर अभी तक किसी निर्णय पर नहीं पहुंची है. जबकि बीजेपी ने अबतक तीन लिस्ट जारी कर चुकी है, लेकिन अब प्रत्याशियों के नामों की घोषणा को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर विराम लगने की उम्मीद जताई जा रही है. दरअसल, बुधवार को धार पहुंचे प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जन आक्रोश यात्राएं खत्म होने के बाद टिकटों की घोषणा करेंगे.
दरअसल, कल यानी 5 अक्टूबर को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी धार जिले के राजगढ़ पहुंचेंगी. जहां वे जन आक्रोश यात्रा में शामिल होंगी और एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. इसी कड़ी में प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला व राज्यसभा सांसद एवं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह आज कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से बातचीत करते हुए टिकटों की घोषणा को लेकर जानकारी दी.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रियंका गांधी कल परिवर्तन का संदेश लेकर धार आ रही है. जिस सरकार ने मध्यप्रदेश को दलितों के दमन और आदिवासियों और महिलाओं के अत्याचार में नबंर वन बना दिया. उस भाजपा सरकार को उखाड़ने का आव्हान करने के लिए प्रियंका गांधी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी. सुरजेवाला ने टिकटों की घोषणा के सवाल पर कहा कि कांग्रेस में ना नेता का और ना नीति का विवाद है. कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा चल रही है. जैसे ही जन आक्रोश यात्राएं पूरी हो जाएगी वैसे ही हम केंद्रीय समिति की बैठक बुलाकर टिकटों की घोषणा करेंगे. गौरतलब है कि कांग्रेस की जन आक्रोश यात्राएं 10 अक्टूबर को खत्म होने वाली है.
‘भाजपा को नहीं मिल रहे उम्मीदवार’
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा के टिकट वितरण को लेकर भाजपा संगठन पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को उम्मीदवार नहीं मिल रहें हैं. इसलिए बीजेपी टायर्ड और रिटायर्ड लोगों को लेकर आ रही है. शिवराज सिंह चौहान का पत्ता नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल इन सब ने मिलकर कटवा दिया है. दूसरी तरफ शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया को लगा की हम तो डूबेंगे सनम इसलिए तुमको भी साथ लेकर डूबेंगे. वे इन सारे नेताओं को साथ डूबोने वाले हैं.
बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अब तक तीन लिस्ट जारी कर चुकी है. जिसमें कुल 80 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. बीजेपी ने तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत कई सांसदों को टिकट दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक