रायपुर। कोरोना संक्रमण को लेकर मंगलवार को कांग्रेस संगठन की बैठक हुई. इस बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद राहुल गांधी फिर से संभाले. राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी और मजबूत होगी. मोदी सरकार के खिलाफ राहुल गांधी मजबूती से लड़ रहे हैं. 2024 में मोदी सरकार का जाना तय है.

19 हजार कस्बों में सर्वे करेगी कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सर्वे को लेकर कहा कि कोरोना के बाद लोगों का हाल जानने छत्तीसगढ़ के 19 हजार कस्बों तक कांग्रेस जाएगी. हर कस्बे में 200 कांग्रेस कार्यकर्ता प्रत्येक घरों तक पहुंचेंगे. हर परिवार का हाल जानने के साथ मौतों का आंकड़ा भी जुटाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा लोगों के सुख दुख में उनके साथ रही है. एक बार फिर हमारे कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर लोगों का हाल जानेंगे.

कई राज्यों ने छुपाया मौतों का आंकड़ा

मरकाम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की भी जानकारी लेंगे. गुजरात, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में कोरोना से मौतों के आंकड़े छुपाए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में हजारों लाशों को गंगा में बहाने का दृश्य सभी ने देखा है. इसी के मद्देनजर कांग्रेस कोरोना से मौतों का आंकड़ा जुटाने सर्वे करने जा रही है.

मुद्दों को भटकाने आरोप लगाती हैं बीजेपी

भाजपा के प्रभार चेंज के आरोप पर मरकाम ने कहा कि भाजपा मुद्दों को भटकाने के लिए आरोप लगाती हैं. सीएम भूपेश बघेल का विशेषा अधिकार है. इसलिए सभी को अलग ज़िम्मेदारी दी गई है. प्रदेश सचिव सहित अन्य सभी को संगठन विस्तार में जल्द जगह मिलेगी. सिलगेर से कवासी लखमा को जोड़ना गलत है. मुख्यमंत्री ने सभी नेताओं को जमीनी हकीकत जानने भेजा था. आज भी नक्सली बंदूकों के दम पर आदिवासियों को प्रदर्शन करवा रहे हैं. उस क्षेत्र के लोगों से बात करने कवासी लखमा को ज़िम्मेदारी दी गई है.

नाराजगी भाजपा के नेताओं में है, कांग्रेस में कोई नाराजगी नहीं

कांग्रेस नेताओं में नाराजगी के सवाल पर मरकाम ने कहा कि नाराजगी भाजपा के नेताओं में है. कांग्रेस में कोई नाराजगी नहीं है. सरकार से लेकर संगठन सभी मजबूत है, जिसे जो ज़िम्मेदारी दी जाती है. वह हम सभी को निभाना होता है. उन्होंने कहा कि 24 को राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रदेश के साथ राष्ट्रीय सचिव सहित संगठन के पदाधिकारियों की बैठक होगी.

सिलगेर आंदोलन के पीछे नक्सली

सिलगेर के आंदोलन पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि सिलगेर आंदोलन के पीछे नक्सली है. नक्सली आदिवासियों पर दबाव बना रहे हैं. यह आंदोलन नक्सलियों की ओर से आयोजित है. नक्सली विकास में बाधा बन रहे हैं. कैंप खुलने से तेजी से विकास होगा. नक्सली गतिविधियों पर विराम लगेगा.

सिलगेर फायरिंग में 3 लोगों की हुई थी मौत

बता दें कि 17 मई को सिलगेर पुलिस कैंप पर नक्सलियों ने हमला किया था. इस दौरान फायरिंग में 3 लोगों की मौत हो गई थी. ग्रामीणों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. ग्रामीणों के मुताबिक पुलिस की फायरिंग में 3 लोगों की मौत हुई थी. इस गोलीबारी में 15-20 ग्रामीण घायल हुए थे.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material