रायपुर. कांग्रेस घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष टीएस सिंहदेव ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर एक ऐसी हेल्थकेयर स्कीम लेकर आएंगे जिसमें प्रदेश के सभी नागरिक होंगे. टीएस सिंहदेव ने कहा कि ये ओबामाकेयर की तरह होगा. जिसमें मुफ्त इलाज की कोई सीमा नहीं होगी. ये व्यवस्था शासकीय आधारित होगी. उन्होने कहा कि वर्तमान में मोदी की स्वास्थ्य सेवा में बीमारी के हिसाब से अधिकतम 5 लाख रुपय है. दूसरी सबसे बड़ी समस्या आ रही है कि इसमें किसी ऑपरेशन में 45 हज़ार लग रहे हैं तो उसमें 18 हज़ार ही दिए जा रहे हैं.

पीडीएस भी होगा यूनिवर्सल,पूर्ण शराबबंदी

टीएस सिंहदेव ने ये भी वादा किया कि पीडीएस की सुविधा यूनिवर्सल की जाएगी. सभी नागरिकों को उपलब्ध होगी. अभी तक इस योजना में केवल बीपीएल परिवार ही शामिल हैं. सिंहदेव ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनैतिक तरीके निजी उपक्रमों को फायदा पहुंचाने के बीजेपी सरकार के फैसले को वापिस लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मॉडल स्कूलों को निजी क्षेत्र को दिए जाने का फैसला भी वापिस लिया जाएगा. उन्होने कहा कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी होगी. आदिवासी क्षेत्रों में इसे पेशा कानून के तहत लागू कराया जाएगा जबकि अन्य क्षेत्रों में पूरी तरह शराबबंदी होगी. उन्होंने कहा कि इसके बाद बीजेपी नेता नंदकुमार साय नमक का सेवन कर पाएंगे. गौरतलब है कि बीजेपी के नेता नंदकुमार साय ने सालों से नमक खाना छोड़ रखा है. नंदकुमार साय का संकल्प है कि जब तक आदिवासी शराब पीना बंद नहीं करेंगे तब तक वे शराब का सेवन नहीं करेंगे.

पत्रकारों की आज़ादी हर हाल में रहेगी बरकरार

टीएस सिंहदेव कांग्रेस के घोषणापत्र का मसौदा तैयार करने रायपुर में अलग-अलग समूहों से मिल रहे हैं. उन्होंने इसी कड़ी में पत्रकारों से मुलाकात की. इसमें उनके साथ पत्रकार से नेता बने रुचिर गर्ग, रायपुर के मेयर प्रमोद दुबे थे. टीएस सिंहदेव ने वादा किया कि प्रदेश में मजीठिया की सिफारिशों को लागू कराया जाएगा. पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सेक्योरिटी एक्ट पास कराया जाएगा. उन्होने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार आने पर पत्रकारों को निष्पक्ष काम करने दिया जाएगा. सत्ता का कोई दखल नहीं होगी. उनकी सरकार पत्रकारों की आज़ादी के पक्ष में रहेगी. उन्होंने कहा कि पत्रकारों का अपना घर हो. ये भी कांग्रेस की सरकार सुनिश्चित करेगी.

15 साल में तंत्र का अधिकारीकरण इस राज्य को दीमक की तरह चर रहा है

जब उनसे पूछा गया कि 21 जिलों के दौरे में उन्हें सबसे ज़्यादा सामान्य बात क्या मिली. टीएस ने कहा कि उन्हें शासकीय तंत्र की असंवेदनशीलता की सबसे ज़्यादा  शिकायत मिली. चाहे वो किसी भी विभाग की लोगों के प्रति असंवेदनशीलता का मामला हो. उन्होंने कहा कि 15 साल में तंत्र का अधिकारीकरण इस राज्य को दीमक की तरह चर रहा है. इसे रोकना होगा. कांग्रेस इसे सुनिश्चित करेगी.

नक्शे को अधूरा दिखाना गैरजिम्मेदाराना

कांग्रेस पार्टी के ट्वीट में भारत के नक्शे को अधूरा दिखाने को टीएस ने गैरजिम्मेदाराना बताया. उन्होंने कहा कि ये चूक हुई हो या कुछ और, इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने बीजेपी पर भी हमला बोला. टीएस ने कहा कि बीजेपी सरकार ने एकबार भारत का अधूरा नक्शा दिखाया था. टीएस ने कहा कि उनकी पार्टी ने भारत को जोड़कर रखा हुआ है जबकि बीजेपी भारत को तोड़ने वाली पार्टी है.

प्रेम प्रकाश पांडेय की प्रतिक्रिया

मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव के घूम-धूमकर घोषणा पत्र तैयार करने पर  प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे 12वीं युवक-युवतियों से फॉर्म ऐसे भरवा रहे हैं. जैसे सरकार आते ही उन्हें नौकरी दे देंगे. उन्हें मालूम है कि सरकार नहीं बना रहे हैं इसलिए झूठा वादा कर लोगों को बरगला रहे हैं.