दिल्ली। अब कांग्रेस भी कर्मकांड के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने की कोशिश में जुटी है। राज्य में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने शुद्धिकरण अभियान शुरू किया है।

इस अभियान के तहत जिन क्षेत्रों में उपचुनाव है, वहां पार्टी द्वारा हर घर में जाकर गंगाजल बांटा जाएगा। गौरतलब है कि राज्य में 27 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं। इनमें से पच्चीस क्षेत्रों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस विधायक निर्वाचित हुए थे लेकिन उन्होंने दल बदलकर भाजपा का दामन थाम लिया है। अब कांग्रेस ने इन क्षेत्रों में शुद्धिकरण अभियान की शुरुआत भोपाल से की है। इस अभियान की शुरुआत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने की।

कमलनाथ ने कहा कि उपचुनाव वाले सभी 27 विधानसभा क्षेत्रों में शुद्धिकरण के लिए लोगों को आधा लीटर गंगाजल की बोतल दी जाएगी। पार्टी नेताओं का कहना है कि दल बदलने वाले विधायकों ने जनता के साथ धोखा किया है, इसलिए पार्टी द्वारा इन सीटों पर शुद्धिकरण अभियान चलाया जा रहा है।