शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश में दलित और आदिवासियों पर बढ़ते अत्याचार को लेकर कांग्रेस ने कमेटी बनाने का ऐलान किया है. कमेटी में कांग्रेस के आदिवासी और दलित विधायकों को शामिल किया जाएगा. यह कमेटी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की अध्यक्षता में बनाई जाएगी.

कमेटी के गठन को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बयान आया है. पटवारी ने कहा है कि प्रदेश में बढ़ते अपराध पर एक व्हाइट पेपर तैयार कर मुख्यमंत्री को सुझाव दिए जाएंगे.

Chhindwara Mass Murder: छिंदवाड़ा हत्याकांड पर CM मोहन ने जताया दुख, कहा- घटना की करवाई जाएगी जांच; मंत्री संपत्तिया उईके पीड़ित परिवार से करेंगी मुलाकात

पीसीसी चीफ ने कहा कि कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से जल्द मिलने का समय मांगेगा. कांग्रेस खुद दलित-आदिवासियों पर बढ़ते अत्याचार को रोकने के लिए कदम उठाएगी.

वो क्यों देंगे हमारी सरकार को सुझाव: मंत्री संपतिया उइके

वहीं कांग्रेस के इस फैसले पर मोहन सरकार की मंत्री संपतिया उइके ने पलटवार किया है. कांग्रेस के आरोप और समिति पर संपतिया उइके ने कहा कि वो क्यों हमारी सरकार को सुझाव देंगे.

बड़ी खबर: अक्षय बम को हाईकोर्ट से मिली जमानत, जिला कोर्ट ने जारी किया था गिरफ्तारी वारंट

हमारी सरकार संवेदनशील: मंत्री संपतिया उइके

उइके ने कहा कि हमारी सरकार संवेदनशील सरकार है, हर एक विषय पर गंभीरता से काम कर रही है. इन्होंने अपनी सरकार में अपराधों पर रोक नहीं लगा पाई, तो सुझाव क्या देंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H